डम्पर की डीजल टैंक ब्लास्ट होने से एक की मौत

गुरला: (बद्रीलाल माली) कारोई थाना क्षेत्र में महावीर स्टोन क्रेशर पर कार्यरत मजदूर कि मोत हो गई, थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महावीर स्टोन क्रेशर पर कार्यरत रतनलाल पिता प्रभु लाल बेरवा निवासी कारोई डंपर के डीजल टैंक में लगेज होने से वेल्डिंग कार्य करते हुए डीज़ल टैंक ब्लास्ट होने से रतनलाल जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उदयपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया व पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।






