रायला सरकारी स्कूल का छात्र ब्लॉक स्तर पर 12th बोर्ड में प्रथम

रायला, (बद्रीलाल माली) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 कला वर्ग के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला के छात्र राजेश कुमार तेली ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनेड़ा उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के अन्य छात्र परमेश्वर तेली ने भी कला वर्ग में 94.20 प्रतिशत अंक अर्जित किये। राजेश ने अपनी इस उपलब्धि से अपने माता-पिता, परिवार, के साथ रायला विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। छात्र राजेश कुमार ने इस अपार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रधानाचार्य मनीषा यादव सहित विद्यालय के सभी गुरुजनों को दिया।






