'संविधान बचाओ रैली' की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में मंच पर बोलने को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेसी

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित 'संविधान बचाओ रैली' की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में मंच पर बोलने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के बीच ही टकराव हो गया। कांग्रेस नेता लक्ष्मण कैन के बोलने को लेकर मचे विवाद ने बैठक को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया और पार्टी के भीतर गुटबाजी एक बार फिर उजागर हो गई। बैठक के दौरान जैसे ही लक्ष्मण कैन मंच पर बोलने के लिए आगे बढ़े, कुछ पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई, जिससे माहौल गरमा गया। तीखी बहस के बीच वरिष्ठ नेताओं को हस्तक्षेप कर बीच-बचाव करना पड़ा और किसी तरह मामला शांत कराया गया। यह कोई पहली घटना नहीं है जब पार्टी बैठक में विवाद सामने आया है। इससे पहले भी इसी प्रकार की एक बैठक में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो चुका है, जो अब एक बार फिर तैयारियों की बैठक में गहराता दिखा। घटना से नाराज कांग्रेस के रैली के जिला प्रभारी राजेश चौधरी ने मंच से ही सख्त लहजे में कार्यकर्ताओं को चेताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई खुद को पार्टी से बड़ा समझता है, तो दरवाजा खुला है। कांग्रेस अनुशासन की पार्टी है, ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर ऐसी हरकत दोबारा हुई, तो वे मंच से ही निष्कासन की कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को अनुशासित पार्टी कहते हो और खुद की बैठक में अनुशासन नहीं दिखाते, फिर कैसे मुकाबला करोगे? उन्होंने सख्ती से निर्देश दिए कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और संगठनात्मक अनुशासन सुनिश्चित किया जाए।






