निर्झरा धाम आश्रम की पावन धरा पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियों को लेकर हुआ धर्म सभा का हुआ आयोजन

यज्ञ में आहुति देने से वातावरण शुद्ध होता है....... मदन लाल भावरिया

May 5, 2023 - 18:59
 0
निर्झरा धाम आश्रम की पावन धरा पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियों को लेकर हुआ धर्म सभा का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) झुंझुनू नीमकाथाना की सीमा पर सराय गांव से एक डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित निर्झरा धाम आश्रम के श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मण दास जी महाराज के आश्रम पर 8 मई से 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आगाज शुरू होगा l 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर आश्रम पर शुक्रवार को एक विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया l धर्म सभा के दौरान बोलते हुए यज्ञ सेवा समिति के संयोजक मदन लाल भावरिया ने कहा कि यज्ञ में आहुति देने से वातावरण शुद्ध होता है l यज्ञ सेवा समिति के आयोजककर्ता राजकुमार जाखड़, अध्यक्ष बंशीधर जाखड़, संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने धर्म सभा के दौरान लोगों को यज्ञ में काम करने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी l और कहां की यज्ञ में सभी व्यक्ति तन मन धन से सहयोग करें l वही 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के लिए बनने वाले पंडाल को कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हैं l इस दौरान निर्माण समिति सचिव धर्मपाल पूनिया, यज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष बंशीधर जाखड़, राकेश कुमार साई , जुगल किशोर मीणा, घासीराम बराला, वीरेंद्र यादव, माली राम गोदारा, श्री लाल यादव , माल सिंह तवर, कैलाश गुर्जर,  डॉ रामावतार गजराज ,महेंद्र तेतरवाल, डॉक्टर मोहर सिंह, कैप्टन रामनिवास ताखर, महेंद्र सिंह शेखावत सराय ,सरपंच विजय कुड़ी नापाहाली ,सरपंच दिनेश जाखड़ कोटडा, विनोद, जयदयाल पूर्व सरपंच, सिरोही सरपंच जेपी कस्वा, सहित कई लोग धर्म सभा के दौरान मौजूद रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................