जोहडे़ वाले बालाजी मंदिर पोसाना में हुई हनुमान जन्मोत्सव की बैठक में तैयारियों की समीक्षा
हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी मंदिर परिसर में होगा विशाल भजन संध्या का आयोजन...... अंकेश पोसाना

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती पोसाना गांव में जोहड़े वाले हनुमान मंदिर पोसाना में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में बैठक हुई। दो दिवसीय जन्मोत्सव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई । श्री बालाजी मंदिर कमेटी के सदस्य अंकेश पोसाना ने बताया हनुमान जन्मोत्सव 11अप्रैल शुक्रवार को प्रारंभ होगा भजन संध्या व विशेष श्रृंगार के साथ अन्य धार्मिक कार्य व भण्डारे का आयोजन होंगे। भजन कलाकार राजेश चौधरी एण्ड पार्टी व हास्य कलाकारों द्वारा शुक्रवार रात्रि को आकर्षक प्रस्तुतियां दी जायेगी तथा 12 अप्रैल शनिवार को भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। तथा कार्यक्रम समस्त ग्रामवासीयों व भक्तजनों के सहयोग से किया जायेगा। राधेश्याम स्वामी,प्रवीण मेचू,सुरेन्द्र मेचू,राकेश राठी,संजय स्वामी,महावीर राईका,प्रकाश कांटीवाल,महावीर खैरवा,दिनेश चतरावला सहित मौजूद थे।






