पीड़ित गौवँश सेवा केन्द्र में ऑपरेशन थियेटर हेतु भामाशाहो ने किया सहयोग
नागौर (राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) युवा हिन्दू गो रक्षा सेवा समिति मकराना के तत्वाधान में मंगलाना रोड पर श्री गोपाल गौशाला समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई भूमि पर घायल गोवंश के हेतु बनने जा रहे अत्याधुनिक विशाल पिड़ित गौवँश सेवा केन्द्र निर्माण हेतु मंगलवार को गौ भक्त, मकराना निवासी महेन्द्र रान्दड़, नरेन्द्र सिंह चौहान व पवन शर्मा एवं कुचामन निवासी बाबूलाल मांधनिया ने समिति के पिड़ित गौवँश सेवा केन्द्र में ऑपरेशन थियेटर व मेडिकल स्टोर सहित निर्माण हेतु लगभग ढाई लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की व इस आपरेशन थियेटर में लगने वालीं समस्त राशि इन भामाशाहो द्वारा दी जायेगी ऐसा आश्वासन दिया, समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन चौहान, संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत), अध्यक्ष मनीष सांखला, ने सभी भामाशाहो का दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर गौ भक्त महेन्द्र रान्दड़ ने कहा की एक छोटे से स्तर पर समिति के सदस्यों के साथ मिलकर एक पिड़ित गौवँश सेवा केन्द्र का स्थापना किया गया था, समिति के सदस्यों की मेहनत व भामाशाहो के सहयोग से मकराना क्षेत्र में ज़िले का दूसरा सबसे बड़ा गौ चिकित्सालय बनने जा रहा है, रान्दड़ ने अन्य भामाशाहो से भी इस पुनीत कार्य में बढ चढ कर सहयोग करने की अपील की साथ ही गौपाल गौ शाला के समस्त पदाधिकारीयो का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस पिड़ित गौवँश सेवा केन्द्र हेतु ज़मीन प्रदान की , पवन शर्मा व नरेंद्र सिंह चौहान ने आगे भी सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया समिति द्वारा जो कार्य कर रहा जा रहा है उसकी प्रशंसा भी की। इस अवसर पर भगत सोनी , सतीश सौलंकी , पशुधन सहायक मुकेश रेगर , निकित सौलंकी , ठेकेदार देवेन्द मण्डल , पूर्ण मेघवाल , आदि मौजूद थे ।