ट्रेन ठहराव को लेकर रेल मण्डल प्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
आगरा केंट से असारवा अहमदाबाद व कानपुर से असारवा अहमदाबाद के रूपबास रेल्वे स्टेशन पर ठहराव व रेलवे सलाहकार समिति के पुर्नगठन की कि मांग।

रूपबास, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य मटोलीराम शर्मा पूर्व तहसीलदार व रूपबास संघर्ष समिति तहसील रूपबास के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त ज्ञापन रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक रूपबास को ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने बताया कि आगरा केंट से असारवा अहमदाबाद व कानपुर से असारवा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पूर्व में रूपबास रेल्वे स्टेशन पर होता था जिससे लगभग 80 कि.मी. क्षेत्र सरेंधी, खेरागढ़, बाड़ी, बसेड़ी, जगनेर, सैंपऊ, धौलपुर सहित क्षेत्र के यात्री यात्रा करते थें लेकिन उक्त ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया जिसके कारण यात्री यात्रा से वंचित रह जाते हैं जबकि राजस्व आय में रूपबास स्टेशन बयाना -ईदगाह आगरा के बाद दूसरे स्थान पर है।
आगरा केंट से असारवा अहमदाबाद व कानपुर से असारवा अहमदाबाद एक्सप्रेस से क्षेत्र के श्रमिक अपने अपने रोजगारों के लिए बूंदी,माण्डलगढ, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर सहित अन्य स्थानों पर यात्रा करते हैं उनको उक्त ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण पहले रूपबास से आगरा का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है जिसका अतिरिक्त भार भी यात्रियों को अनावश्यक खर्च करना पड़ता है पूर्व में सूबेदारगंज का ठहराव भी बंद किया लेकिन विभागीय अधिकारियों ने जांच के बाद पुनः ठहराव रूपबास रेल्वे स्टेशन पर किया गया है। ज्ञापन में रेल मण्डल प्रबंधक को अवगत कराया कि पूर्व में रेल्वे स्टेशन पर सलाहकार समिति का जो गठन किया था वह सदस्य में से अधिकांश सदस्य रूपबास से बाहर आवास बनाकर रहते हैं जिनको रेल्वे स्टेशन व यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं से कोई रूचि नहीं है। ज्ञापन में आगरा केंट से असारवा अहमदाबाद व कानपुर से असारवा अहमदाबाद का ठहराव रूपबास रेल्वे स्टेशन पर करने व रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्यों की खुली बैठक में समिति के पुनर्गठन की भी मांग की गई।
इस मौके पर देवेंद्र पाराशर, सुरेश काधौंली, महेश बाबू पाराशर,अतुल पाठक, महेंद्र सिंह, बृजकिशोर पाराशर, अशोक उपाध्याय, गणपति फौजी, ठाकुर कुवेर सिंह, सत्यवीर किरार,सहित सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे। युवा नेता अवनीश शर्मा ने बताया कि रेल मण्डल प्रबंधक महोदय के साथ साथ, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पुस्तिका में ट्रेन ठहराव की शिकायत दर्ज कर,लोकसभा सांसद भरतपुर, विधायक रूपबास - बयाना विधानसभा क्षेत्र, पूर्व सांसद लोकसभा क्षेत्र भरतपुर को भी ट्रेनों के ठहराव के लिए पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।






