खानपुर के डॉक्टर भीमराव ज्ञान ज्योति विकास समिति का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

अलवर जिले के मुंडावर उपखंड के खानपुर गांव की सोढा की ढाणी मैं आज 25 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता दुलाराम ने की तथा मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सचिव ललित यादव ने रहे एवं विशिष्ट अतिथि मंगल राम डॉक्टर भीमराव ज्ञान प्रकाश समिति अलवर एवं लालचंद कानूनों तथा नौगांव के चौधरी ताराचंद मौजूद रहे तथा इस मौके पर उन्हें समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया तथा पीसीसी सचिव ललित यादव ने समाज को एकजुट रहने तथा हर समय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया इस मौके पर बुधन राम जी ओम प्रकाश कुलदीप कैलाश चंद मीणा मदनलाल एडवोकेट हुकम चंद हरिप्रसाद ओमप्रकाश सहित काफी संख्या में कार्यकारिणी सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलवाई तथा इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|
- रिपोर्ट- श्याम नूरनगर






