सेक्स चैट कर तथा सीबीआई अधिकारी बनकर दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग करने के मामले में 2आरोपी गिरफ्तार
कैथवाड़ा के गांव झेंझपुरी के रहने वाले साहिल और मोहित को किया गया है गिरफ्तार,इनके कब्जे से मोबाइल हैंडसेट और सिम बरामद,साईबर ठगी के लिये CBI ऑफिसर के नाम से दिल्ली के एक व्यापारी से 10 लाख ठगने के करी थी कोशिश,CBI ऑफिसर बनकर पीड़ित को रेप के मामले में गिरफ्तार करने की दी थी धमकी,सेक्टोर्शन से जुड़ा है मामला, CBI के एक ऑफिसर के फोटो,नाम का किया आरोपियों ने इस्तेमाल
कैथवाडा,भरतपुर (भगवानदास)
भरतपुर जिले के थाना कैथवाडा मे जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक डीग रघुवीर सिह कविया व वृत्ताधिकारी वृत डीग आशीष कुमार के सुपरवीजन में ऑनलाईन ठगी करने वालो के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत 22.6.2023 को पुलिस थाना कैथवाडा की टीम एवं बीपी राजू डीएसपी सीबीआई मय टीम की संयुक्त टीम द्वारा फेसबुक के जरिये लडकी बनकर दोस्ती कर मेसेन्जर के माध्यम से वीडियो कॉल से सेक्स चेट करने तथा सीबीआई अधिकारी बनकर फोन पर दुष्कर्म के प्रकरण मे फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग करने के मामले में 2 आरोपियो को सीबीआई के प्रकरण मे धारा 506.389. ता0हि0 66 7ए आईटी एक्ट मे दस्तयाब कर सीबीआई के अधिकारीयों को सुपुर्द किया गया।
दस्तयाब आरोपी:-
1. मोहित पुत्र इमरान निवासी झेंझपुरी थाना कैथवाडा
2. साहिल खान पुत्र इकबाल मेव निवासी झेझपुरी थाना कैथवाडा
:-सेक्स चैट कर तथा सीबीआई अधिकारी बनकर दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देने वालो के विरुद्द गठित टीम मे कमरूदीन खान थानाधिकारी थाना कैथवाडा (विशेष भूमिका) ,सपात कानि. थाना कैथवाडा (विशेष भूमिका) , बीपी राजू डीएसपी सीबीआई मय टीम की अहम भूमिका रही ।