एस ओ जी डी आई जी पहुंचे बयाना, कानून व्यवस्था का लिया जायजा

होम गार्ड व पुलिस कर्मियों से भी मिलकर उनकी भी की हौसला अफजाई,,,,,,

Jul 16, 2020 - 02:04
 0
एस ओ जी डी आई जी पहुंचे बयाना, कानून व्यवस्था का लिया जायजा

बयाना भरतपुर

बयाना 15 जुलाई।एस ओ जी के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार बुधवार को अचानक बयाना पहुचे।जहाँ उनकी पुलिस उपअधीक्षक खीव सिंह राठौर व कोतवाली प्रभारी मदन लाल मीणा ने अगुवानी की व सशस्त्र पुलिसबल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।आपको बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विकास कुमार को सरकार की ओर से विशेष रूप से जयपुर से भरतपुर भेजा गया है।उन्हें यहाँ बदले राजनीति हालातों में कानून व शांति व्यवस्था पर नजर रखने के लिए विशेष रूप से भेजा गया है।वह पूर्व में भरतपुर जिले में एस पी के पद पर काम कर चुके हैं।वह आज भी जिले में जाबांज व दबंग और आमजन में लोकप्रिय एस पी के रूप में लोगों व पुलिस कर्मियो के दिलों दिमाग में छाए हुए हैं।इस दबंग पुलिस अधिकारी ने अपने एस पी पद के कार्यकाल में भरतपुर जिले में किसी भी राजनेता या स्वयंभू नेता की परवाह किए बिना जिले में शांति व कानून का राज कायम करने के लिए खनन माफिया, शराब माफिया, भूमाफिया, जुआ सट्टा, दलालों व अवैध कारोबारियों सहित डकैतों के विरुद्ध ऐसा प्रभावी अभियान चलाया था कि गुंडे, बदमाश व उन्हें संरक्षण देने वाले कथित सफेद पोश और माफिया या तो भूमिगत हो गए थे या फिर बेरोजगार हो गए थे।कई संगठित गिरोहों को जेल भेजकर भी पुलिस की विशेष छाप बनाई थी।बुधवार को डी आई जी, विकासकुमार ने बयाना के अलावा उच्चैन,गाडिबाजना,रुदावल,रूपवास,अन्य कस्बों व रास्तों में पड़ने वाले गाँवो का भी निरीक्षण तथा आमजन के साथ संवाद भी किया।पुलिस को भी आमजन के साथ अपना निरंतर संपर्क व अपराध और अपराधियो एव शरारती तत्वों पर नजर और उनके विरुद्ध तुरंत प्रभाव से कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow