डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कार्यक्रम आयोजित
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) ममता संस्था द्वारा रेकिट के सहयोग से चलाए जा रहे डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर सेंट्रल पार्क, वार्ड नंबर 44 में जन जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘हरी बत्ती स्वच्छता की’ अभियान के तहत सभी प्रतिभागियों ने अपनी हथेलियों पर हरे डॉट लगाकर कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर पुरुषों और महिलाओं के साथ एक पॉवर वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें माहवारी के प्रति दोनों की समझ के अंतर को दिखाया गया। इस पहल के माध्यम से पुरुषों को भी इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूक किया गया, जिस पर समाज में अब भी खुलकर चर्चा नहीं होती है। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित समुदाय के लोगों ने मासिक धर्म स्वच्छता के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता, आस-पड़ोस की स्वच्छता और पर्यावरण की स्वच्छता की शपथ ली। इस आयोजन में वार्ड नंबर 44 की पार्षद श्रीमती सुशीला बारी ने अध्यक्षता की , राहुल सिंह, युवा मोर्चा सदस्य, ललित सिंह राठौड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय श्री राम सेना कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था से वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शिल्पा जैन, कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर गौरिका सक्सेना, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सोनिया शर्मा, विमला चौधरी और शिव कुमार जाट भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।