परम पूज्य आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज का 30 वां दीक्षा दिवस मनाया
जयपुर, (कमलेश जैन) परम पूज्य आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के30 वां दीक्षा दिवस पर पुलंकमंच परिवार महारानी फार्म गायत्री नगर द्बारा श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर गायत्री नगर में प्रातः 7:00 बजे आचार्य श्री के नाम से सुबह शांति धारा करवाई गई। दीप प्रज्ज्वलित सुधा लुहाड़िया व विमला बिलाला द्बारा किया गया। पुलक मंच शाखा गायत्री नगर की महामंत्री रेखा झांझरी ने अवगत कराया कि पुलक सिंधु विधान विज्ञानाचार्य अजीत जैन के निर्देशन में किया गया ।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा, महामंत्री राजेश बोहरा, उपाध्यक्ष अरुण शाह, पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या आदि का पुलक मंच के पदाधिकारियों द्बारा सम्मान किया गया। विधान में मंजू सेवा वाली अध्यक्ष, रेखा झाॅझरी महामन्त्री, विमला जैन, गुडडी पाटनी, अनिल टोंग्या, अनिल गोधा, अनिल बयाना वाले, विजय सोगानी, के साथ लगभग 50 से 60 सदस्यो ने भाग लिया ।