तेज बारिश से दुकानों व सरकारी कार्यालयों में भरा पानी: पानी के निकास को लेकर उपखंड अधिकारी के न मिलने पर, थाना प्रभारी के पास पहुंचे ग्रामीण
नाले से रुकावट को हटाकर निकलवाया पानी
रामगढ़ (अलवर) आज गुरुवार को हुई झमाझम तेज बारिश से रामगढ़ कस्बे के कई मार्गों पर कई फुट तक पानी भर गया वहीं देखते देखते सरकारी कार्यालय तहसील परिसर रामगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय के अंदर थाना परिसर व मस्जिद वाली गली मिडिल स्कूल वाली सड़क रामलीला मंच के सामने मुख्य बाजार से होती हुई बस स्टैंड जाती हुई सड़क पर करीब 2व3 फुट पानी भर गया तहसील के सामने सतीजा फोटो स्टेट की दुकान के साथ कई दुकानों में जमकर पानी भर गया
पानी भरने का कारण रामगढ़ कस्बे के खेड़ी रोड पर बने नाले में गंदे पानीके निकास पर रुकावट को लेकर यह पानी भरा जिसको देखते हुए ग्रामीण व व्यापारी वर्ग रामगढ़ कालीचरण सेन राकेश सतीजा अमित भारद्वाज पत्रकार नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि नीरज बंसल मोती गुर्जर मुकेश सतीजा इत्यादि नगर पालिका पहुंचे वहां कोई अधिकारी नहीं मिलने पर ग्रामीण व व्यापारी रामगढ़ उपखंड अधिकारी नीतू करोल के पास पहुंचे जहां पर उपखंड अधिकारी के न मिलने पर उन्होंने रामगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंहके समक्ष अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थाना प्रभारी ने तुरंत अपने कई पुलिसकर्मियों को लेकर सरकारी वाहन के द्वारा मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर बीच बनी रुकावट को हटवाया और गंदे पानी के निकास को चालू कराया ग्रामीण ने इस कार्य को लेकर थाना प्रभारी सवाई सिंह की प्रशंसा की
ग्रामीणों का कहना है कि पहली बारिश में कस्बे का यह हाल है तो आगे चलकर क्या होगा नगरपालिका जो रामगढ़ बनाई गई है वह इन कार्यों को ही नहीं करेगी तो नगरपालिका का क्या फायदा है
- अमित भारद्वाज