महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय की व्याख्याता मनीषा के नौगांवा पहुँचने पर अंबेडकर सेवा समिति ने किया सम्मान
नोगांवा महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय की व्याख्याता मनीषा के नौगांवा पहुँचने पर स्कूल परिवार, खटीक समाज व नौगावा नगरपालिका वासियों की तरफ भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि नौगांवा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की व्याख्याता मनीषा को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 मे कक्षा 9 से 12 वर्ग के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल, एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा सम्मानित किया गया मनीषा व्याख्याता के नोगावा विद्यालय पहुंचने पर स्कूल परिवार, डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा समिति, खटीक समाज व नौगावा कस्बेवासियों ने पुष्प गुच्छ देकर, शाॅल ओड़ाकर बाबा साहब का प्रतीक चिन्ह देकर व्याख्याता को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य बचन सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय के सभी अध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी वे सभी से निवेदन भी किया कि हर वर्ष इस विद्यालय से कोई ना कोई अध्यापक ऐसे पुरस्कार लाते रहेंगे जिससे नौगांव का नाम व अपने परिवारवालों का नाम रोशन हो सके ही साथ ही पढ़ाई को लेकर सभी अध्यापकों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी लैनी होगी जिससे इस विद्यालय का रिजल्ट हमें नब्बे परसेंट प्लस मिल सके डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा समिति के द्वारा प्रधानाचार्य बचन सिंह को सांफा बधांकर कर विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दी इस दौरान राजू जाटव चरण सिंह हरि सिंह सचिन राजेश राठी सतीश मोहन व डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे
- छगन चेतीवाल