सीएचसी पर आयुष्मान आरोग्य शिविर 15 दिसम्बर को, मरीजों की होगी निशुल्क जाँच
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 दिसम्बर को कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जायेंगा। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। इन शिविरों में जाँच सुविधा निशुल्क उपलब्ध होंगी।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूरणमल मीणा बीसीएमएचओ बानसूर ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य शिविर में जरुरत के हिसाब से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श से रोगियों को लाभान्वित किया जायेंगा। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर व अंधता के रोगियों की सीनिंग की सुविधा होगी। वहीं जरूरत पर रोगी को शिविर से एंबुलेंस की मदद से उच्च चिकित्सा संस्थान में उपचार भी करवाया जाएगा।
पीड़ित मानवता की सेवा ही हमारा लक्ष्य - डॉ पूरन चौधरी