तिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

Nov 11, 2024 - 18:23
 0
तिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़, 11 नवंबर।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर  ने समस्त विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, लक्ष्यों, आवेदनों की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना की प्रगति, ई- फाइल के औसत निस्तारण,  संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण तथा विभागीय प्रगति की समीक्षा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय, सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने, कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामलों में रिप्लाई फाइल करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा में भू- आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही भू-आवंटन की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को ई-फाइल के निस्तारण में एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने के संबंध में निर्देशित किया। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने पीडब्ल्यूडी को सड़कों के पेचवर्क कार्य पूर्ण करवाने, कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता रखने तथा खाद-बीज की कालाबाजारी नहीं हो इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागाधिकारियों से गुड गवर्नेंस के सभी बिंदुओं की पालना सुनिश्चित करवाते हुए ऑफिस समय में कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने एनएचएआई के  डिप्टी मैनेजर से इमरजेंसी बेसिस पर सर्विस रोड़ों की तत्काल मरम्मत करने, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक से विकास अधिकारियों से समन्वय कर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण के लिए आयोजित होने वाले कैंपों का सफल आयोजन करवाने की निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता से पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण के दौरान विद्युत पोल शिफ्टिंग के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा। मीटिंग के दौरान नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल जाट, पीडब्ल्यूडी एसई दरियाव सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, डीओआईटी उपनिदेशक सुनील मीणा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ हरीश गुर्जर, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता राधेश्याम बंसल,एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर महेंद्र चावला सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

  • भारत कुमार शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है