राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी कला में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया, भामाशाहों का किया गया सम्मान
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
स्थानीय विद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी ।भामाशाह जयराम, मदन ,रामस्वरूप व मुकेश सैनी झीड़़ की ढाणी ने एक कमरा बनवाने की घोषणा की ।विद्यालय विकास हेतु भंभू राम सैनी मथुराला की ढाणी गढ़ी ने बड़ा वाटर कूलर ,राजेंद्र कुमार सैनी उर्फ़ फौजी ने जीना, किशोर लाल सैनी ने मेन गेट, शंकर लाल छिपी ने मंच व सरस्वती मंदिर, शिंभू दयाल बोकन 25000 रुपए गोलड़ा की ढाणी, नाथूराम सैनी झीड़़ की ढाणी 11000रूपये, जगदीश रगैर पूर्व प्रधानाध्यापक 11000, नंदलाल वर्मा अध्यापक 21000, जगदीश चावड़ा उपसरपंच 51000, पूरणमल बसवाल 11000, प्रकाश सैनी काकंराली की ढाणी 11000 ,रोशन सैनीचिपंया की ढाणी 21000, लालाराम सैनी पाटया की ढाणी 21000, सरजीत यादव पूर्व अध्यापक 15000 ,जगदीश शेखावत बूर्जा 11000, राजेश गुर्जर मालेरा1100, रोशन लाल बावरिया 2100, रामकिशन शर्मा वरिष्ठ अध्यापक 1100, रोशन लाल बलाई 1100 ,रामकिशन पारीक 1100, मामन सिंह शेखावत 1100 ,सुनीता पटेल ने प्रिंटर, रघुवीर सिंह शेखावत ने साउंड सिस्टम का जनसेवक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच भागीरथ सैनी व प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा नचिता बाई व निशा प्रजापत व सभी भामाशाहों का साफा व माला पहनकर,मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भागीरथ सैनी सरपंच रहे। अध्यक्षता श्री संजय शर्मा प्रधानाचार्य द्वारा की गई। मंच का संचालन डॉक्टर कृष्ण कुमार व्याख्याता द्वारा किया गया।