पिता की मौत के बाद इकलौते पुत्र का निधन शोक की लहर छाई
अलवर , राजस्थान
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में पिता की मौत के बाद इकलौते बेटे का निधन हो गया। जो अपने पिता की सरकारी नौकरी की जगह अनुकंपा नौकरी लगने वाला था। लेकिन उससे पहले ही बीमार होने के बाद अस्पताल ले जाते समय कार ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया गया मृतक का चचेरे भाई ने बताया कि शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के तिजारा फाटक यादव कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय विशाल सैनी पुत्र रमेश सैनी 2 महीने से पीलिया ग्रसित था। हालत खराब होने पर बीती शाम अलवर के सामान्य चिकित्सालय इलाज के लिए एंबुलेंस लेकर आ रही थी। तभी बिजली घर सर्किल पर एक कार चालक से एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसके बाद घायल विशाल को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक विशाल के एक 3 साल का बेटा है। वहीं पिता रमेश सैनी की 10 महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। विशाल अपने पिता की जगह अनुकंपा नौकरी लगने वाला था। लेकिन उससे पहले ही एक्सीडेंट में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
- अनिल गुप्ता