सीएलजी की बैठक आयोजित होली के पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का आव्हान
बेतरतीब ई रिक्शा सहित डीजे की तेज आवाज करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के टहला बाईपास स्थित पुलिस थाने में तहसीलदार वीपीसिंह नरूका एवं कोतवाल राजेश कुमार मीना की मौजूदगी में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि बैठक में होली का त्योहार शांति पूर्ण, आपसी भाईचारे एवं सद्भावना से मनाने का आव्हान किया। सीएलजी सदस्यों एवं व्यापारियों ने सभी लोगों से आपस में मिलजुल कर भाईचारे की भावना से होली का त्योहार मनाने की बात दोहराई। होली का त्योहार शांति पूर्वक मनाने के सम्बन्ध में सुझाव लिए। सीएलजी सदस्यों ने तेज आवाज में डीजे बजाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने, कस्बे के गोल सर्किल, मेला का चौराहा, टहला बाइपास चौराहा पर बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा चालकों एवं पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।






