हरित संगम मेले में पर्यावरण स्टॉल लगाकर दिया जन जागरूकता का संदेश
हरित संगम मेले में पर्यावरण स्टॉल लगाकर दिया जन जागरूकता का संदेश

तीन दिवसीय मेले के शुभारंभ पर शिक्षा मंत्री ने पर्यावरण सेवकों का किया होंसला अफजाई
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) नागौर:-पर्यावरण संरक्षण,गौसेवा, ग्राम विकास समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हरित संगम मेला 2025 का शुभारंभ 9 मार्च को अपना संस्थान व नगर परिषद नागौर की ओर से राउमावि कांकरिया के खेल मैदान में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कर कमलों से हुआ।
टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि अपना संस्थान व नगर परिषद नागौर द्वारा आयोजित हरित संगम मेले में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान जोधपुर द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद् खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण का संदेश देने के लिए 18 सेवकों के साथ पहूंची।टीम ने सर्वप्रथम मेला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर मेला परिसर को साफ-सुथरा व पॉलिथीन मुक्त बनाया फिर मेले परिसर में पर्यावरण संरक्षण का व जल संरक्षण का संदेश देती भव्य पर्यावरण स्टॉल लगाकर मेलार्थियों को तांबे के लोटों से जल पिलाने की व्यवस्था की। फिर पूरे मेले परिसर में घूम घूम कर सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह मिट्टी व धातु के बर्तन इस्तेमाल करने हेतु पाबंद किया और मेले परिसर में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने हेतु पाबंद किया।मेले के शुभारंभ पर जब शिक्षा मंत्री ने मेले परिसर में स्थापित सभी स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए जब पर्यावरण स्टॉल के पास पहूचे तो एकदम रुक गये और बङी गहराई से स्टॉल की नजर घूमाते हुए पर्यावरण संरक्षण के संदेश देते बैनरों-पोस्टरों को पढ़ते हुए स्टॉल के अंदर आये और प्रत्येक पर्यावरण सेवक से परिचय करते हुए निस्वार्थ कार्यों के लिए आभार जताया।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद् खमुराम बिश्नोई,राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई,अनिल खिचङ, एडवोकेट शारदा बिश्नोई व पूनम बाबल,निरमा खिचङ व यासिका नैण सहित कई पर्यावरण सेवकों ने मेले परिसर में पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण का संदेश देते हुए मेलार्थियों को जागरूक करने का सफलतम प्रयास किया।






