प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन कर पधारने वालों का स्वागत

उदयपुर (मुकेश मेनारिया) दक्षिणी भारत बेंगलुरु में क्षत्रिय रावत राजपूत परिषद के पदाधिकारियों ने प्रयागराज महाकुंभ से दर्शन कर पधारने वालों का बेंगलुरु बमनहली मे स्वागत किया, महाकुंभ से पधारे भक्त नारायण सिह मालावत भींडर,प्रेम सिहं देवितलाव, गणेश लाल सुथार कडुनी बम्बोरा,नारायन सिह ऊमजी का गुडा पाली,सभी भक्तों का माथे पर तिलक लगाकर श्री राम का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया आशा करते हैं कि वे इस पवित्र आयोजन में भाग लेकर अपने जीवन को समृद्ध बनाएंगे स्वागत में पुरण सिहं कुराबड, कालू सिहं देवितलाव, समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद।






