MO भर्ती में 220 पद बढ़ाए:अब 1480 पदों के बजाए1700 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने निकाली मेडिकल ऑफिसर (MO) के पदों पर भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी है। नए आदेश के मुताबिक अब राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) 1480 पदों क बजाए 1700 पदों पर MO की भर्ती करेगा। नए संशोधित आदेश के मुताबिक 220 पदों का इजाफा किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 4 अप्रैल में एग्जाम करवाए जाएंगे। इन पदों पर आज भर्ती का आखिरी दिन था। 14 फरवरी को RUHS प्रशासन ने विंडो खोलकर इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इससे पहले पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आवेदन पत्र मांगे गए थे। तब नवंबर में एग्जाम करवाए जाने प्रस्तावित थे, लेकिन किसी तकनीकी कारणों से एग्जाम को आगामी तारीख तक के लिए कैंसिल कर दिया था। 2019 बैच के MBBS पास आउट स्टूडेंट्स को भी मिला मौका इस भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने दोबारा आवेदन विंडो शुरू करके साल 2019 बैच के MBBS पास आउट अभ्यर्थियों को भी मौका दिया है। हालांकि उनके लिए मार्च आखिरी तक राजस्थान मेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन की शर्त रखी है।






