सीआरपीएफ में तैनात सीआई शिवराम मीणा का निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

Mar 9, 2025 - 18:43
 0
सीआरपीएफ में तैनात सीआई शिवराम मीणा का निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

महुवा,(अवधेश अवस्थी)  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मणिपुर में तैनात इंस्पेक्टर शिवराम मीणा का शनिवार तड़के निधन हो गया, उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे लगभग एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव पाडली में शनिवार दोपहर सैन्य सम्मान के साथ संपन्न हुई, उनके 13 वर्षीय बेटे अमन मीना ने मुखाग्नि दी जहां "शिवराम मीणा अमर रहें" के जयकारे गूंज उठे। इंस्पेक्टर मीणा ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अनुकरणीय सेवा प्रदान की थी, जिससे वे अपने सहकर्मियों और समुदाय के बीच सम्मानित थे। उनके निधन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों,अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिन्होंने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवराम मीणा का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और अंत्येष्टि के दौरान जय हिंद के नारों से माहौल गूंज उठा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बताया गया कि 42 वर्षीय शिवराम मीणा अपने पीछे पत्नी, बेटा- बेटी को छोड़कर गए हैं। पिता किसान है और उनके बड़े भाई घनश्याम मीणा शिक्षक है।

रो पड़ा पूरा गांव-  दौसा जिले के पाडली गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब सीआरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर शिवराम मीणा के निधन की खबर गांव पहुंची। इस दुखद समाचार के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और हर तरफ चीत्कार मच गई।
शिवराम मीणा अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित एक जांबाज अधिकारी थे, जिनकी असमय मृत्यु से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा गांव सदमे में है। उनके पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही जनसैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं गांव के बुजुर्गों और युवाओं की आंखों में भी आंसू छलक आए।
गांव में शिवराम मीणा के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी। उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनकी शहादत को नमन किया। क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा, पूर्व मंत्री गोलमा देवी मीणा और कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है