रीट परीक्षा 2025 को लेकर मदरसा अंजुमन इस्लामिया ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बारां ,राजस्थान
मदरसा अंजुमन इस्लामिया बारां के प्रेस प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़रवरी 27- 28 फ़रवरी को होने वाली रीट परीक्षा 2025 बारां जिले में करीब 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे,अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करने पड़े इसके लिए अंजुमन मदरसा के सदर माजिद सलीम व नायाब सदर जाकिर मंसूरी द्वारा बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंजुमन मदरसा इस्लामिया की तरफ से अंजुमन मेरीज हाल अंजुमन चौराहा मांगरोल रोड पर ठहरने
व खाने का इंतजाम निःशुल्क किया गया है
साथ ही महिलाओ के लिए अलग से सेपरेट खाना वा रहने का माकूल बंदोबस्त किया गया है । रीट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मदरसा अंजुमन द्वारा हेल्प लाइन नंबर 9460854786,8005572456 जारी किया गया है ।






