महुआ थाने में सीएलजी मीटिंग सम्पन्न, होली और रमजान को लेकर शांति व सौहार्द की अपील

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा में होली और रमजान के मद्देनजर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को महुआ थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद तिवारी थानाधिकारी राजेंद्र मीणा ने की। इस बैठक में महुआथाना क्षेत्र के विभिन्न सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, व्यापारी वर्ग और हिंदू-मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी दिनों में होली और धुलंडी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करना और रमजान के दौरान विशेषकर जुमे की नमाज के समय शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई
पुलिस उपाध्यक्ष रमेश चंद तिवारी ने ने सभी उपस्थित लोगो से आग्रह किया कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखते हुए आगामी पर्व होली, धुलंडी और रमजान के अवसरों को उल्लास और शांति के साथ मनाएं, जिससे समाज में सकारात्मकता और एकता बनी रहे। इसके अलावा, बैठक में क्षेत्र में बढ़ रही कुछ प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिनमें भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों मेंतेज दो पहियावाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही महुआनगर पालिका क्षेत्र में रात्रि के समय व्यापार मंडलों के सहयोग से पुलिस की मदद के लिए गार्ड उपलब्ध करानेरोड लाइटों का न जलना, प्रशासन द्वारा लगाए गए लंबे समय से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत की आवश्यकता पर चर्चा की गई
इस दौरान थाना अधिकारी सीआईराजेंद्र मीणा ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए आमजन के साथ पुलिस मित्र सीएलजी सदस्यों का सहयोग करने का आवाहन करते हुए सहयोग करने की अपील की इस दौरान सदस्यों द्वारा अनेक समस्याओं को विस्तृत रूप से जानकारी देकर नागरिकों को हो रही परेशानियों के समाधान की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।
इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए थानाधिकारी राजेंद्र मीना ने व्यापारियों से चर्चा कर महुवा बाजार में व्यापारियों के सहयोग से प्राइवेट सुरक्षा गार्ड, लगवाने पर चर्चा की साथ हीअगली मीटिंग में स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों से इस विषय में शीघ्र वार्ता कर समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों के बाहर कम बिजली खपत वाली लाइटें लगाकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें, ताकि रात्रि के समय चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक रवि चंद तिवारी सहित थानाधिकारी राजेंद्र मीणा ने उपस्थित लोगो सहित क्षेत्र के आमजन को होली व धुलंडी पर्व सहित रमजान माह की शुभकामनायें भी दी।
इस अवसर पर जिला सीएलजी सदस्य गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, रामकिशोर टेकड़ा, दिनेशपंडित, विमल जैन, विशंभर अवस्थी, सब्जी मंडी अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी,विनीत बंसल, एडवोकेट भगवत सिंह गुर्जर, प्रयाज्ञ सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह गुर्जर, खेमचंद किवाड़िया, महेंद्र तेगरवाल, आबिद कुरैशी छोटे खा, मोहसिन, सादिक, नटवर टेकड़ा, कलू प्रजापत,गुड्डा टेकड़ा महेश बेरकी, चंदू हलवाई, महिला सुरक्षा सखी अनीता अवस्थी,सहित अनेक सीएलजी सदस्य, महिला सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, व्यापारी और हिन्दू व मुस्लिम समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






