सात वर्षीय मोहम्मद सैफ ने रखा रोजा

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रमजान के पवित्र महीने में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में लगे हुए है। बड़े घरवालों को देखते हुए छोटे बच्चे भी खुदा की इबादत करते हुए रोजा रख रहे है। मकराना शहर के अंजुमन कॉलेज के पास स्थित सद्दाम हुसैन चौधरी के 7 वर्षीय मोहम्मद सैफ ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा। बच्चे की हौसला अफजाई करते हुए दादा अब्दुल हमीद चौधरी सहित घर वालों ने दुआओं से नवाजते हुए बच्चे का माला पहनाकर इस्तकबाल किया और नकद तोहफे दिए। सैफ ने रोजा रखते हुए नमाज अदा की और इफ्तार के वक्त खुसूसी दुआ की। इस दौरान परिजनों सहित रिश्तेदारों ने छोटे बच्चों के रोजा रखने के साथ साथ उनकी देखभाल भी की।






