हर्षोल्लास से मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025

Mar 9, 2025 - 18:52
 0
हर्षोल्लास से मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025

पाली, (08 मार्च/ बरकत खान) राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता के तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बांगड कॉलेज में आयोजित किया गया। 

उपनिदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख व विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन महेन्द्र बोहरा, विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुकेश चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, नरेन्द्र देवड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेश कुमार उपनिदेशक आईसीडीएस, सविता टी डीपीएम राजीविका, डिम्पल कंवर सब-इस्पेक्टर, महेन्द्र राजपुरोहित प्राचार्य बांगड़ महाविद्यालय व विनिता कोका प्राचार्य भंसाली महाविद्यालय की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में 21 बालिकाओं का घेवर खिलाकर जन्मोत्सव मनाया तथा उन्हे बेबी किट व खिलौने वितरित किये गये व महिलाओं को पीला ओढ़ाकर उनका बहुमान किया गया। कार्यकम का परिचय प्रियंका व्यास द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि ज्ञानचन्द पारख ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना का आगाज किया जो आज प्रत्येक क्षेत्र में साकार होता दिखाई दे रहा है। बेटियां व महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, तथा बालिका शिक्षा का प्रतिशत भी बढ़ा है। इसी क्रम में महेन्द्र बोहरा ने बताया कि महिला उत्पीड़न जैसे मामलो में सरकार द्वारा बहुत ही सजगता से निवारण किया जा रहा है। हमे महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढाने का प्रयास करना है।

जिला स्तरीय सम्मान समारोह (पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना) में जिले भर से विभागीय गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु उन्हे सम्मानित किया गया। सुश्री कनिष्का को प्रथम स्थान तनुश्री को द्वितीय एवं मोंटेसरी स्कुल संस्था को तृतीय श्रेणी में पुरस्कार राशि, मोंमेटो व प्रशस्ति पत्र से तथा विभाग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिक साथिन दमंयति आशा सहयोगनी मंजु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता शर्मा व सहयिका कमला को पुरस्कार राशि, मोंमेटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही अंबुजा फाउडेंसन राजस्थान को सी एस आर श्रेणी में, धन्ना राम पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना में जागरुकता, भतेरी देवी एएनएम तारा देवी पूर्व प्रचेता, महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसायटी, पुष्पा परिहार, अश्विनी दीपन आदि को महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के क्षेत्र में प्रशस्ति पत्र व मोंमेटो से सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में बांगड महाविद्यालय व भंसाली कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यकमो की प्रस्तुति देकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में खुशबु द्वारा शाबासिया... गीत पर एकल गायन की प्रस्तुती दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मॉमेटो देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम राजिविका द्वारा जिले के 17 स्वयं सहायता समुहो को जिले में श्रेष्ठ उत्पादो / कार्यों यथा शॉप बैग मेंहदी प्राकृतिक गुलाल इत्यादि निर्माण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा स्वयं सहायता समुहो द्वारा वहां विभिन्न उत्पादो की स्टॉल भी लगाई। साथ ही इस दिन बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण हो रहे है। जिसके उपलक्ष्य में दिनांक 22 जनवरी से 8 मार्च तक सम्पूर्ण जिले में विभिन्न साप्ताहिक कार्यक्रमों / गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन मांगीलाल तंवर ने किया। कार्यक्रम में विभाग से अशोक चौधरी, अमृत जांगिड़, कविता नैनी देवी, राजश्री देवी बामणिया दया चारण दिपिका इंदु, लक्ष्मी, अजीज, राजसिंह, विकम एवं 300 साथिन 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

बजट घोषणा में घोषित जिले के 25 नवीन आंगनवाडी केन्द्रो के लिए एक दरी जाजम, 2 प्लास्टिक कुर्सी एवं एक स्टील की पानी की टंकी उपलब्ध करवाये गये। साथ ही प्रति सेक्टर मासिक बैठक हेतु दरी जाजम उपलब्ध करवायी गयी। यह सामग्री बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत दी गई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है