गायत्री नगर में मनाया भगवान मल्लिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक

जयपुर (4 मार्च/ कमलेश जैन) दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति गायत्री नगर ,महारानी फार्म के तत्वावधान में मंदिर जी में फागुन सुदी पंचमी 4 मार्च को प्रातः 7:00 बजे जैन धर्म के 19 वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रातः श्री जी के प्रथम अभिषेक ,शांति धारा, निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्रदीप - मीता पहाड़िया परिवार ईटानगर वालों को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात निर्वाण कांड बोलकर भगवान मल्लिनाथ जी का सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा, उपाध्यक्ष अरुण शाह, मंत्री राजेश शाह , जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, एडवोकेट विमल जैन , दीपेश छाबड़ा, बसंत बाकलीवाल, संजय ठोलिया ,रघु विहार विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप भारती की अध्यक्षता प्रमिला शाह आदिनाथ महिला मंडल की प्रचार मंत्री अनिता बड़जात्या आदि गणमान्य महानुभावों के साथ अनेकों श्रेष्ठि,पुरुष, महिला उपस्थित थे ।जिन्होंने सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाकर सामुहिक आरती की। समस्त मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गईं। आयोजन का कुशल संचालक अरुण शाह द्वारा किया गया।






