किसान मेला का आयोजन हुआ

गुरला (बद्रीलाल माली) कपास किसान मेला मरमी माता जी मंदिर मै दिनांक 8 मार्च को आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आहूजा दिल्ली और अमन अग्रवाल दिल्ली कार्यक्रम कि अध्यक्षता पीएन. शर्मा परियोजना समन्वयक भीलवाड़ा राजस्थान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रतनलाल अहीर मरमी माता समिति अध्यक्ष और तनलाल जीनगर पूर्व सरपंच ने की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने श्रीनाथजी के वस्त्र अवतार की प्रतिमा को दीप प्रज्वलित करके की
2007 से पहले कपास का उत्पादन 214 लिंट प्रति हेक्टेयर था जो काफी कम था लेकिन पीएन शर्मा के निर्देश में वर्तमान में कपास की उपज 1030 लिंट प्राति हेक्टेयर हे जो विश्व के औसत उत्पादन से बहुत अधिक है पीएन शर्मा के अथक प्रयास से और कपास में नवाचार से जैविक उतपाद को निरंतर बढ़ावा दे रहे हैं जिससे कपास का क्षेत्र और उत्पादन निरंतर बढ़ रहा है भरत शर्मा ने कपास के 9 मंत्रों को किसानों के साथ सहज किया कार्यक्रम में 300 महिला और पुरुष किसानों ने भाग लिया महिला दिवस के उपलब्ध में अतिथियों ने महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया परियोजना के माध्यम से महिला सशक्तीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं सभी किसानों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया पीएन शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र अवतार की कहानी के मध्यम से कपास की महत्वता को बल दिया अधिक से अधिक कपास बुवाई का सन्देश दिया पीएन शर्मा ने ह्युमिकएसिड और उर्जा जल के फायदे बताएं पहुना स्काउट रामलाल सालवी और रामेश्वर लाल गाडरी ने किसानों का और अतिथियों का आभार व्यक्त किया






