बस की चपेट में आने से युवक की मौत एक माह बाद थी शादी

राजगढ़ (अलवर)
रोडवेज बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची ।
पुलिस ने मृतक टहटडा गांव निवासी देशराज प्रजापत के शव को कब्जे में लेकर रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रैणी क्षेत्र के टहटडा गांव में रोडवेज बस व बाईक की आमने सामने टक्कर होने से बाइक सवार की मौत हो गई। गांव टहटडा का देशराज प्रजापत माचाडी की और से अपने गांव टहटडा आ रहा था तब ही रैणी से जयपुर जा रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची 108 युवक को रैणी अस्पताल लेकर आई जंहा चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की 25 मार्च को शादी होनी बताया जाता है।मृतक युवक रैणी के नसिया तिराहे पर ज्वैलरी की दुकान करता था।
- अनिल गुप्ता






