अखंड दीपक ज्योति कलश यात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन )गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से 700 वर्ष पुरानी अग्नि से प्रज्वलित अखंड दीपक ज्योति कलश रथ 9 मार्च रविवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में होकर गोपालपुर जावली लिली रायपुर जाट रायपुर अहीर से शनि मंदिर होते हुए दोपहर कस्बे के भारत ट्रैक्टर एजेंसी कठूमर रोड पर पहुंची जहां लक्ष्मणगढ़ के गायत्री परिवार एवं सभी सनातनी बंधुओं ने ज्योति कलश रथ का स्वागत एवं पूजन कर कस्बे के प्रमुख मार्गो से शोभा यात्रा निकाली ।गायत्री परिवार लक्ष्मणगढ़ के चंद्रप्रकाश खंडेलवाल भगवान ठेकेदार ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह दीपक ज्योति कलश यात्रा का पुष्प चढ़ा कर आस्थावान लोगों ने पुण्य अर्जित किया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया।
शोभायात्रा में चंद्र प्रकाश खंडेलवाल भगवान सहाय ठेकेदार पंडित लोकेश कुमार कैलाश बजाज सुनील अटोलिया मास्टर कैलाशचंद आनंद आर्य आदि लोग मौजूद रहे। इधर शाम वसुंधरा ग्राउंड में अखंड दीपक ज्योति की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने पांच-पांच दीपकों से दीपक ज्योति की महा आरती उतारी।






