सर्जन विद्या पीठ स्कूल में विदाई समारोह किया गया आयोजित

गुरला : (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला स्थित माली मोहल्ला वार्ड नं 4 में सर्जन विद्या पी स्कूल में 8th क्लास के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।क्लास 7 के बच्चों ने , क्लास 8th के बच्चों को विदाई दी । इस अवसर पर कक्षा 8 के बच्चों का स्वागत ढोल और पुष्प वर्षा से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 8th क्लास के बच्चों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन करके किया, तत्पश्चात अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। एक ही रंग के कॉस्ट्यूम में 8th क्लास के छात्र-छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी।
इस मौके पर कक्षा 7 के बच्चों ने भी भावनात्मक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके अश्रुपूरित विदाई अपने सीनियर्स को दी । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापिकाओं ने बच्चों को प्रेरणास्पद वचनों द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आशीर्वचन दिए ,बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इसमें संस्थाप्रधान रोहित त्रिपाठी के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। हिरल त्रिपाठी विद्यालय कि सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में पुरस्कृत किया गया, आराध्या सैनी,जूही माली, करण प्रजापत,अंजलि प्रजापत,लक्ष वैष्णव, अनिका त्रिपाठी ,लक्ष्मी रेगर ,राधिका माली प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया। नीलम पारीक, दीप्ति माली, कोमल माली, संगीता दाधीच, तमन्ना सरगरा, और अभिभावक गण मौजूद थे।






