मनोरा के मणकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

सिरोही (रमेश सुथार) जिले के मनोरा गाँव में स्थित मणकेश्वर महादेव मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुजारी के अनुसार, जब वे रोज़ाना की तरह सुबह 5 बजे पूजा करने मंदिर पहुँचे, तो उन्होंने ताले टूटे हुए पाए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मंदिर में एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू की, लेकिन चोरी के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, चोर मंदिर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और भंडारा तोड़ने के साथ-साथ मंदिर से नाग, छत्र और जलधारा चोरी कर ले गए।
गाँव के लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का पर्दाफाश करने की माँग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस मामले का खुलासा नहीं हुआ, तो वे मजबूरन धरना-प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।






