बिजली बंद रहेगी 8 व 9 मार्च को नारायणपुर क्षेत्र में प्रातः 6 बजे से 12:00 तक

नारायणपुरः (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर, कस्बे के लाखोड़ा की ढाणी में स्थित 132 केवी जीएसएस ग्रिड पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के चलते 8 व 9 मार्च को कस्बे सहित आसपास के गांवो की बिजली बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि कस्बा स्थित 132 केवी ग्रिड पर नया ट्रांसफार्मर लगाने तथा 132 केवी मैन बसबार व 33 केवी मैन बसबार बदलने का कार्य के चलते सुबह 6 बजे से 12 बजे तक 132 केवी जीएसएस नारायणपुर से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर नारायणपुर, अजबपुरा, चांदपुरी, कराणा व चतरपुरा आदि फीडरों की सप्लाई बाधित रहेंगी। जिससे नारायणपुर उपखंड के अंतर्गत आने वाले गाँव व ढाणियों की बिजली 6 घंटे बाधित रहेगी।






