कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक के रूप में दक ने किया पदभार ग्रहण

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर द्वारा जारी निर्देश के बाद गुरुवार को जिला अस्पताल भींडर के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सुरेश कुमार दक ने कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया । कार्यक्रम का आयोजन भींडर अस्पताल प्रांगण के सभागार में संपन्न हुआ। उदयपुर जिले का ग्रामीण क्षेत्र का चिकित्सा विभाग की ओर से पहला कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक जिला अस्पताल भीण्डर को मिला है। अस्पताल स्टाफ और राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण ने खुशी जाहिर की।
संचालक मंडल के अतुल आमेटा एवं पंकज चौबीसा ने बताया कि गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजीव आमेटा , डॉ मुकेश काबरा, डॉ सुरेंद्र यादव थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सेज ऐसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला मीडिया प्रभारी संजय मेघवाल, जिला सचिव महेश लोहार , उमेश चौबीसा रहे । कार्यक्रम में नव नियुक्त कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार दक का मेवाड़ी पगड़ी शॉल एवं उपरणा पहना कर स्वागत कर कार्यभार की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वहीं 9 मार्च रविवार को आयोजित नवपदस्थापित नर्सिंग अधिकारीयों का अभिनंदन एवं होलीस्नेह मिलन समारोह को लेकर के भी निमंत्रण दिया गया । इस दौरान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रूप सिंह रावत, विराट चौबीसा, फार्मेसिस्ट जगदीश अहीर ,कैलाश लोहार , हरी शंकर श्रीमती दुर्गा चौबीसा संपत रैगर,कार्तिक व्यास सहित समस्त स्टाफ गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन पंकज चौबीसा ने किया।






