चेटीचंड मेले की तैयारीयो को लेकर बैठक आयोजित

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर में 30 मार्च को आयोजित चेटीचंड महोत्सव की तैयारियों को लेकर झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की जायेगी। झूलेलाल मंदिर व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी एवं महेश आडतानी ने बताया कि 30 मार्च को सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर्व चेटीचंद महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार 09 मार्च शाम 4 बजे आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज की बैठक आयोजित कर मुख्य रूप से झूलेलाल मंदिर सहित खैरथल के मुख्य मार्गो, विभिन्न चौराहो पर सजावट एवं लाइटिंग करने, झूलेलाल मंदिर में भंडारा करने, शोभायात्रा, प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारी पर विशेष चर्चा कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारिया सौंपी गई।






