समाज में सौहार्द और स्वस्थ वातावरण बनाने का माध्यम हैं खेल- मेवाड़ा
पुराडा में 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियाेगिता शुरू, उद्घाटन मैच मालनू ने जीता

सुमेरपुर (बरकत खान) उपखंड के पुराडा गांव स्थित न्यू काॅलाेनी खेल मैदान में रविवार काे 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियाेगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधानसभा 121 कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में किया गया। समस्त मेघवाल समाज पुराड़ा की अाेर से अायाेजित प्रतियाेगिता में मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने सर्वप्रथम बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समस्त मेघवाल समाज युवा कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। अायाेजकाें ित्रलाेक दहिया व दिलीप परिहार ने बताया कि मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर टॉस का सिक्का उछालकर टूर्नामेंट का आगाज किया। उन्हांेने पहली बाेल खेलकर प्रतियाेगिता शुरू करवाई। प्रतियाेगिता में अास-पास क्षेत्र से कुल 20 टीमे भाग ले रहीं हैं। प्रतियाेगिता का उद्घाटन मैच मालनू व पुराड़ा-2 के बीच खेला गया। मालनू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 अाॅवर में 3 िवकेट में 140 रन बनाते हुए पुराड़ा-2 काे 141 रनाे का टारगेट दिया। रनाे का पीछा करने उतरी पुराड़ा-2 टीम 7 विकेट खाेकर 112 रन ही बना सकी। मालनू टीम विजेता रहीं। अायाेजक प्रवीण दादावत व महेन्द्र परिहार ने बताया कि प्रतियाेगिता में कुल 20 टीमें भाग ले रहीं हैं। प्रतियाेगिता का फाइनल मुकाबला 12 मार्च काे खेला जाएगा। जिसमें विजेता टीम काे 21 हजार नकद व ट्राॅफी व उप विजेता टीम काे 11 हजार व ट्राॅफी से नवाजा जाएगा। प्रतियाेगिता में लीग मैच 8-8 अाॅवर, सेमी फाईनल 10 व फाईनल 12 अाॅवर के हाेंगे। इससे पूर्व उद्घाटन समाराेह काे संबाेधित करते हुए हरिशंकर मेवाड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सौहार्द और स्वस्थ वातावरण बनाने का माध्यम है और तन, मन को भी स्वस्थ रखते हैं। खेल काे खेल की भावना से खेलना चाहिए। अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल दिखाए। उन्हाेंने सभी खिलाड़ियाें काे उम्दा प्रदर्शन करते हुए ट्राॅफी अपने नाम करने की शुभकामनाएं दी। उद्घाटन के मौके पर जरावी देवी, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शैतान कुमार, युवा नेता लखन मीणा, त्रिलोक दहिया, दिलीप परिहार, प्रवीण दादावत, महेंद्र परिहार, मांगीलाल दहिया, अमृत परिहार पराखिया, देवाराम, भरत, सुरेंद्र, रमेश कुमार एवं सैकड़ो ग्रामीणजन दर्शक उपस्थित रहें।






