ईपीके छात्र अंकित कुमार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी किशनगढ़ अजमेर से गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) शहर के इंजीनियर पॉइंट स्कूल के छात्र रहे अंकित कुमार पुत्रश्री महेंद्र सिंह ग्राम बुराड़ी ने एमएससी फिजिक्स में सेंट्रल यूनिवर्सिटी अजमेर से गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इंजीनियर पॉइंट स्कूल खैरथल के निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि छात्र अंकित कुमार शुरुआत से ही मेधावी छात्र रहा है। अंकित के पिताजी नवोदय विद्यालय में कार्यरत हैं। छात्र ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी किशनगढ़ - अजमेर से फिजिक्स से एमएससी कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वर्तमान में अंकित कुमार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
कुछ समय पूर्व बोर्ड के रिजल्ट के लिए विद्यार्थी सीकर कोटा जाया करते थे, जब से ई पी स्कूल खुला है तब से बच्चों का कोटा जाना रुक गया है। अब खैरथल के आस पास के अभिभावकों ने ई पी पर विश्वास किया है, ई पी की पूरी टीम अभिभावकों के विश्वास को बरकरार रखने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है। इसलिए अब यहां फाउंडेशन के दम पर 12 वीं के साथ साथ आई आई टी/नीट/चार्टेड अकाउंट जैसे बड़े बड़े एग्जाम में प्रतिवर्ष बच्चों का सलेक्शन हो रहा है। स्कूल के टीचरों व विद्यार्थियों ने लगातार कड़ी मेहनत के दम पर खैरथल को एजुकेशन हब बना दिया है।






