लाईफ केयर वेलनेस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में कई प्रतिभाओं का किया सम्मान
जूनियर अन्नु कपूर ने हंसा हंसा कर किया लोटपोट

गुरला:-(बद्रीलाल माली)अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लाईफ केयर वेलनेस परिवार द्वारा भीलवाडा जिले के गंगापुर में जूनियर हास्य कलाकार अन्नू कपूर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसके डायरेक्टर जगदीश वैष्णव, डायरेक्टर एस एस कुमावत, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज सरिता शर्मा, फाउंडर मेंबर रोशनलाल शर्मा थे। इस दौरान अन्नू कपूर ने कई तरह से हंसाहंसा कर लोट पोट कर दिए और हंसाने के फायदे बताए गए और जो हंसते रहते हुए कोई भी आदमी बीमारी से ग्रस्त नहीं होगा साथ ही लाइफ केयर वेलनेस के महिलाओं के लिए सामाजिक कार्य 1 बेटी बचाओ आभियान 2 कन्यादान अभियान,3 दीनबंधू अन्नदान अभियान,4 आपातकालीन मदद 5 अपना घर योजना 6पर्यावरण जतन, स्व रोजगार जैसे अभियान के साथ ही महिला सुरक्षा कवच के तहत केयर वेलनेस फैमिली सिक्योरिटी का प्रोडक्ट गैस सेफ्टी डिवाइस को बताकर और मासिक धर्म चक्र में इस्तेमाल अच्छी क्वालिटी के पैड को उपयोग लेने की बात बताई गई इसी तरह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजसमंद तथा भीलवाडा जिले की कुल 25 छात्र छात्राएं जो कक्षा बारहवीं, दसवीं कक्षा में 75% अंक अर्जित किए गए हो और खेल कूद मे अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान लाइफ केयर वेलनेस फैमिली के सभी सदस्यों के साथ ही प्रदेश मीडिया गुलाब चन्द भील, दयानन्द कांटीवाल, दोवड़ा पटवारी दिनेश शर्मा, रोशन लाल शर्मा, अंजू गुर्जर, आशा गुर्जर सहित कईयों को जूनियर अन्नू कपूर के कर कमलों द्वारा सम्मानित किए गए।






