सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षिका हंसा भण्डारी का बांरा आगमन पर मौलाना आजाद परिवार ने किया इस्तकबाल

बांरा (24 फरवरी) अपने अध्यापन कार्य के दौरान 27 सालो तक राजकीय सेवा करके स्वैच्छिक सेवा निवृत्त लेने वाली आदर्श शिक्षिका श्रीमती हंसा भण्डारी का बांरा आगमन पर मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार के अध्यक्ष शेख बहादुर अली महिला कोर्डिनेटर फरीदा शेख ने स्मृति चिन्ह भेंट कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इस दौरान हंसा भण्डारी ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि मेने अपने अध्यापन कार्यकाल का 27 वर्ष का समय अन्ता मे ही दिया इस दौरान सैकड़ों छात्र छात्राओं को पढाया. जो आज उच्च पदो पर रह कर सेवाएं दे रहे है
स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के बाद मे अपने परिवार के साथ नोएडा दिल्ली में रह रही हूं लेकिन मे अपने शिष्यों को नही भुला पा रही हूं शेख बहादुर अली ने कहा कि यह एक एसी गुरु है जो अपने शिष्यों से मिलने प्रति वर्ष अंता बांरा अवश्य आती हैं हंसा भण्डारी के पति एनटीपीसी अंता के लेखाधिकारी एवं समाजसेवी चंद्र शेखर भण्डारी का स्वागत किया गया, इस स्वागत की बेला को देख अतिथियों का मन गदगद हो गया






