आदेश्वर गौशाला का स्थापना दिवस मनाया, भामाशाहों व गौशाला कर्मचारियों का बहुमान किया

Mar 5, 2025 - 19:20
 0
आदेश्वर गौशाला का स्थापना दिवस मनाया,  भामाशाहों व गौशाला कर्मचारियों का बहुमान किया

 सिरोही (रमेश सुथार) शिवगंज तहसील के आम्बेश्वर महादेव मंदिर की तलहटी में सम्प्रतिकालीन प्राचिन तीर्थ आदेश्वर भगवान मंदिर पर ध्वजा रोहन किया। श्री आदेश्वर गौशाला के तीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का समारोह पूर्वक आयोजन आचार्य जयचंद्र सुरिजी महाराज की पावन निश्रा में हुआ। गौशाला संस्थापक व अध्यक्ष रिखबदास , गौशाला को भूमि दान देने वाले भूरीबाई कुंदनमल सिंघी सिरोही परिवार से तारा बेन व कुंदनमल तथा पधारे हुए सभी भामाशाहों एवं गौशाला कर्मचारियों का बहुमान किया गया । इस अवसर पर गौशाला पूर्व सचिव रमेश कोठारी ने गौशाला प्रारंभ से अब तक की जानकारी दी। जीवदया प्रेमी रोहितविजयजी महाराज , पाडीव निवासी रघुनाथमल जैन एवं भूरमल बासा कैलाशनगर को श्रद्धाजली अर्पित करते हुए उनके पशु प्रेम व समर्पण की व्याख्या की ।

जोधपुर से पधारे कोमलचंद कोठारी ने परिवार व आगंतुक अतिथियों के साथ गौशाला में बने नूतन शेड का उद्घाटन किया ।उसके सम्पूर्ण खर्च 450000 /-रुपये का चैक गौशाला समिति को प्रदान किया। उद्बोधन में गौशाला व्यवस्था व संचालन की प्रशंसा की ।उद्घघोषक अश्विनभाई शाह ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का सुंदर ढंग से संचालन किया । गौशाला सचिव जयविक्रम हरण ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के बाद गौशाला समिति की बैठक रखी गई। जिसमें रिखबदास, मिठालाल, नरेन्द्रकुमार , कमलेश, जय विक्रम हरण , मनोजकुमार एवं प्रवीणभाई उपस्थित रहे । गौशाला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रिखबदास को सरंक्षक, पूर्व कोषाध्यक्ष मिठालाल भंडारी को अध्यक्ष व सदस्य प्रवीण भाई को सहसचिव के लिए मनोनीत किया गया । गौशाला में पल रहे 1200 गौवंश के स्वस्थ व सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त की । सभी सदस्यों ने गौशाला द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के विचार व्यक्त किये।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है