सर्दी के तेवर हुए तेज फसलों को नुकसान की संभावनाएं: पाला पड़ने से सर्दी तेज होने की चेतावनी
अलवर (अनिल गुप्ता) सर्दी का पाला पटककर सर्दी तेज होने का मौसम ने दिया संकेत ।
सर्दी ने धीरे धीरे अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिये है तेज सर्दी होने से फसलों में इजाफा हो सकता है ।
सर्दी के बढ़ने से किसानों के चेहरों पर रौनक में बदल रही है अच्छी पैदावार होने का लाभ किसानों को मिल सकता है।
मौसम कि पैदावार सरसों कि फसल में अत्यधिक ठंड नुकसान कर सकती हैं।