शाहिद इकबाल भाटी बने देशवाली महासभा शिक्षा विकास संस्थान बारां के जिलाध्यक्ष
बारां (राजस्थान) कोरोना काल के समय सामाजिक ख़िदमात के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाने वाले, समय समय पर ब्लड की आवश्यकता होने पर लोगों को ब्लड का इंतजाम करवाने वाले समाजसेवी शाहिद इकबाल भाटी को देशवाली महासभा शिक्षा विकास संस्थान कोटा द्वारा बारां जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। है। कोटा में आयोजित देशवाली समाज के सम्मान समारोह में प्रदेशाध्यक्ष हनीफ खान, डॉ मजीद मलिक कमांडो, प्रगति एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर जफर मोहम्मद, एसीबी के डीवाईएसपी अनीस अहमद, मदर इंडिया कॉलेज के चेयरमैन बूंदू पठान सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंच पर भाटी को जिलाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा, अपनी नियुक्ति पर बोलते हुए भाटी ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधने और सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करूंगा,ओर शिक्षा के क्षेत्र में समाज की प्रतिभाओं के साथ हम सब कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। इस दौरान प्रोग्राम में यूनुस मोहम्मद उर्फ बब्बु पार्षद ,इरफान गौड़ ,साहिल हुसैन कोषाध्यक्ष,डीसीसी उपाध्यक्ष अशरफ देशवाली,पूर्व प्रदेश सचिव रईस फेजी ,प्रिय दर्शनी स्कूल के संचालक अशफ़ाक मलिक,पूर्व पार्षद नियाज मोहम्मद सहित देशवाली समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।






