सेड़वा एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अरिस्दा संगठन के चिकित्सकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अरिस्दा शाखा डीडवाना-मोलासर के चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर डीडवाना को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसडीएम सेड़वा, जिला बाड़मेर द्वारा एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के साथ किए गए अमर्यादित आचरण, राजकीय कार्य में बाधा डालने और जेल भेजने की धमकी देने की कड़ी निंदा की गई। यह घटना सेड़वा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हुई। एसडीएम का व्यवहार न केवल प्रशासनिक मर्यादाओं के खिलाफ था, बल्कि यह चिकित्सकों के मनोबल को भी ठेस पहुंचाने वाला है। ज्ञापन में उपस्थित डॉक्टरों ने मांग की है कि एसडीएम सेड़वा के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और चिकित्सकों के कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान डॉ. रौनक, डॉ. संदीप, डॉ. प्रमोद, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. देवेंद्र, डॉ. यस्सी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। अरिस्दा शाखा डीडवाना-मोलासर ने यह स्पष्ट किया है कि यदि इस विषय पर उचित कदम नहीं उठाए गए, तो संगठन आगामी दिनों में अपने आंदोलन को और तेज करेगा।