उपभोक्ता जागृति सप्ताह का हुआ समापन

भरतपुर, (21 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य सरकार द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर 15 मार्च से उपभोक्ता जागृति सप्ताह के रूप में आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला उपभोक्ता मंच में दायर 11 परिवादों का न्यायाधीश अनुतोश गुप्ता के मार्गदर्शन में आपसी सुलह, मध्यस्थता से निस्तारण हेतु आमंत्रित किया गया।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मध्यस्थता कार्यक्रम उपभोक्ता सप्ताह का शुभारम्भ 15 मार्च को टिकाउ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव पर एक जिला स्तरीय कार्यक्रम तथा राज्य स्तरीय संगोष्ठी से ऑनलाईन जुडकर किया गया। उन्होंने बताया कि 16 से 20 मार्च के मध्य गूगल फार्म के माध्यम से ऑनलाईन स्लोगन प्रतियोगिता में जिले के उपभोक्ताओं ने बडी संख्या में भाग लिया। उन्होंने बताया कि भरतपुर में संभाग स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन खाद्य पदार्थों में मिलावट, परीक्षण एवं विधिक प्रावधान विषय पर 18 मार्च को किया गया।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों हेतु मिलावट संबंधी प्रशिक्षण तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। 20 मार्च को उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक एवं कन्ज्यूमर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें प्राप्त परिवादों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि बैंकिग, इश्योरेन्स एवं लोकपाल की भूमिका पर कार्यक्रम राज्य स्तर पर एवं मीडिएशन कैम्पों के माध्यम से प्रकरण निस्तारण का कार्यक्रम जिला स्तरों पर आयोजित कर उपभोक्ता सप्ताह का समापन हुआ।






