झडाया बालाजी धाम आश्रम पर मेले की तैयारियों को लेकर मीटिंग का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास झडाया बालाजी धाम आश्रम पर आगामी 6 अप्रैल रामनवमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया l मीटिंग का आयोजन मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया l इस दौरान मेला कमेटी के संयोजक मदनलाल भावरिया व मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव मैं बताया कि आगामी 6 अप्रैल को मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सोपी जा रही है l
मेला कमेटी संयोजक मदनलाल भावरिया ने मीटिंग के दौरान बोलते हुए कहा कि मेलों से ही आपसी भाईचारे की भावना झलकती है l इस दौरान डॉ रामावतार गजराज, भगवान सहाय पीटीआई, दिनेश कुमावत, मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव, मनोज कुमावत ,नितेश शर्मा, बनवारी लाल , सरदारा राम गुर्जर, हरिराम जांगिड़, पाबू दान सिंह, महेंद्र तेतरवाल, विकास जांगिड़, भवानी सिंह कुड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे l






