एक्सपर्ट जॉन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के बच्चों को करवाया शाकंभरी का भ्रमण:डिजिटल फोटोग्राफी के अध्ययन के लिए बच्चों को दिए टिप्स

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में नई सब्जी मंडी के पास झुंझुनू रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित एक्सपर्ट जॉन कंप्यूटर सेंटर के बच्चों को डिजिटल फोटोग्राफी के अध्ययन के लिए सेंटर की तरफ से शाकंभरी माता के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाया गया l एक्सपर्ट जॉन कंप्यूटर सेंटर डायरेक्टर मनीष सैनी ( गुहाला ) पूनम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंप्यूटर सेंटर के बच्चों को डीसीए, एडीसीए ,पीजीडीसीए, आरसीआई टी ,सीसीसी, डीटीपी इंटरनेट ,कंप्यूटर बेस आदि के बारे में केंद्र पर विस्तार से जानकारियां दी जाती है l सेंटर के डायरेक्टर मनीष सैनी ने बताया कि आज का युग कंप्यूटर का युग है इसलिए बच्चों को कंप्यूटर सीखना बेहद जरूरी है lपूनम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र पर अभी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रारंभ है l






