रैणी सर्किल में शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह एसबीजीबीटी का आयोजन

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित रैणी सरकारी सीनियर स्कूल मे : सोच बदलो गांव बदलो (पेबैक टू सोसाइटी) टीम के तत्वाधान मे बुधवार को रैणी सर्किल मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैणी में शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में रैणी राजगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। सोच बदलो गांव बदलो टीम के द्वारा आयोजित शिक्षा पांवो ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना है ताकि बच्चों को अपने सपनों को साकार करने की एक नई दिशा मिल सके है और आत्मविश्वास जागृत हो सके।
सर्किल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों के दौरान एसबीजीबीटी के सर्किल कोऑर्डिनेटर,विलेज कोऑर्डिनेटर कार्यकर्ताओं, अधिकारीयों ने पहुंच कर ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए जोर दिया गया। बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रयत्न किया गया।
सोच बदलो गांव बदलो टीम के कार्यकर्ता शिक्षा पर ज्ञान बड़ा प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को निखारने का काम कर रहे हैं।ग्रामीण परिवेश के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शैक्षिक सुविधा उपलब्ध हो अगर किसी बच्चे को किसी प्रकार की शैक्षिक सहयोग की आवश्यकता होती है तो टीम की तरफ से उसको सुविधा द्वारा देने की कोशिश की जाती है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से गरीबी और अभाव से ग्रामीण परिवेश में पढ़ रहे बच्चों को उपेक्षित असहाय और सुविधाओं से ग्रस्त प्रतिभाओं को खुले आसमान में उड़ने के लिए पंख लगाने की कोशिश की जा रही हैं।
इस प्रोग्राम में सम्मानित कक्षा 8 से 12 के प्रत्येक कक्षा के टॉप 3 बच्चों को शिल्ड , बैग , ज्योमेट्री बॉक्स तथा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।जिसमें प्रथम स्थान क्रमश मुस्कान मीना भुलेरी , मौसम मीणा नांगल, तरुण शर्मा मालोखर,खेमराज बैरवा परवैनी तथा कोमल बाई ने प्राप्त किया ।
इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को ज्योमेट्री बॉक्स द्वारा सम्मानित किया गया ताकि सभी प्रतिभागी भविष्य में इस परीक्षा में और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य तिलक राज इंदौरिया , मुख्य अतिथि एसीबीईओ रैणी रामस्वरूप मीणा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सोच बदलो गांव बदलो टीम के कार्यकर्ता देवेंद्र प्रताप सिंह (वैज्ञानिक) सरमथुरा धौलपुर ने अहम भूमिका निभाई।
मंच संचालक देवी राम द्वारा किया गया ।इसके अलावा स्कूल स्टाफ बीएस मीणा, देवेंद्र, जयप्रकाश, अनिल सैनी,राजेश मीणा, रामहेत,संजू मीणा, सुशीला मीणा, गोपाल, जितेंद्र शर्मा, लोकेश शर्मा, एसबीजीबीटी कार्यकर्ता सुखराम मीणा खुर्द, रंजीत मीणा धनौरा , सतीश मीणा अशोक मीणा सहित अन्य कई गणमान्य ग्रामीण एवं स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।
मिडिया को यह सारी जानकारी सुखराम मीना खुर्द के द्वारा दी गई है।






