उदयपुरवाटी में महिला की मौत दाह संस्कार के लिए ले जाते समय रास्ते में मधुमक्खी ने किया हमला: दर्जनों लोग हुए घायल

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में मंगलवार को घूमचक्कर के पास ढाणी जगत सिंह हाली पर महिला की मौत के बाद दाह संस्कार के लिए ले जाते समय रास्ते में मधुमक्खियां ने हमला कर दिया l बताया जाता है कि घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचने के बाद रास्ते में सती मंदिर के नजदीक मधुमक्खियां ने अचानक हमला बोल दिया l मधुमक्खियां के हमले से दर्जनों लोग घायल हो गए l मधुमक्खियां के अचानक हमले के बाद घायल लोगों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया l राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता एवं डॉक्टर की टीम व अस्पताल के कर्मचारियों ने घायल लोगों का तुरंत उपचार शुरू किया l राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने बताया कि मधुमक्खियां के हमले के बाद घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है l






