नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने की मांग 5 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने दिया समर्थन

नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र के रामलीला मैदान में चल रहे नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए आठवें दिन भी पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान जारी रहा। अभियान के तहत अभी तक 2110 लोगों ने केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के नाम पोस्टकार्ड में लिखा कि एक लाख से अधिक आबादी वाले तहसील मुख्यालय को नेशनल हाईवे सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। 63 राजस्व गांवों को सड़क सुविधा का लाभ मिले, नेशनल हाईवे को थानागाजी से वाया बसई जोगियान होते हुए नारायणपुर मुख्यालय से जोड़ा जाए या घाटा, नारायणपुर, मुण्डावरा की 18.1 किलोमीटर सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा देकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। वहीं ग्राम पंचायत नयाबास, बासदयाल, तुराणा, नींमूचाणा, चतरपुरा ग्राम पंचायत, सरपंचों ने पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान को समर्थन दिया गया है। इस मौके पर मोनू शर्मा, अशोक सोनी, महेश जांगिड़, सुनील कुमार शर्मा, राकेश गुर्जर, पूर्व प्रधान मातादीन गुर्जर, सरपंच नीरज तोणगरिंया, सरपंच मोहनलाल वर्मा, पोखर गुर्जर, आदि लोग मौजूद थे।






